Ramiz Raja advised the two senior cricketers to retire gracefully for International cricket. A war of words has broken out between former Pakistan captain-turned-commentator Ramiz Raja and veteran all-rounder Shoaib Malik after the former called for senior players to retire gracefully from international cricket. .
पाकिस्तान क्रिकेट टीम कई सालों से खराब परफॉर्म कर रही है और दिग्गज खिलाड़ी भी टीम में रहते हुए कुछ नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने शोएम मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे सीनियर खिलाड़ियों को संन्यास लेने की हिदायत दे डाली, फिर क्या था खिलाड़ियों के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई।
#RamizRaja ShoaibMalik #MohammadHafeez